उत्तर प्रदेश में फिर मौत बनी जहरीली शराब, 2 की ली जान, कई बीमार

उत्तर प्रदेश में यहां मीरनपुर शहर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति बीमार पड़ गया. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

शराब (Photo Credits: Pixabay)

मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यहां मीरनपुर शहर में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति बीमार पड़ गया. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक शर्मा ने कहा कि तीनों ने शनिवार रात शराब पी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शराब दुकान के दो मालिकों टिल्लू और गुल्लू के खिलाफ इसे लेकर मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि दोनों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.

इस बीच मृतकों के परिजनों और पड़ोसियों ने शराब दुकान के दोनों मालिकों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग करते हुए धरना दिया.

Share Now

\