मध्य प्रदेश: छतरपुर में कर्ज से परेशान आदिवासी महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की, बचाया गया
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कर्ज से परेशान आदिवासी किसान की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
छतरपुर (मप्र), 10 जनवरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में कर्ज से परेशान आदिवासी किसान की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि भगवां थाने के फुटवारी गांव निवासी करोड़ी आदिवासी ने 30 हजार रुपये का गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur) से कर्ज लिया था, इसके एवज में वह डेढ़ लाख रुपये की रकम दे चुका था, फिर भी 40 हजार रुपये का कर्जदार बताया गया और कर्ज के एवज में रखे गए जेवर आदि वापस करने से मना कर दिया. इससे परेशान करोड़ी की पत्नी कलन बाई ने चूहा मार दवा खा ली.
भगवां थाना प्रभारी प्रमोद रोहित (Pramod Rohit) के अनुसार, गोविन्द सिंह ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. वहीं कलन बाई को जिला चिकित्सालय छतरपुर में उपचार चल रहा है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर 40 साल के एक किसान ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत.
बताया गया है कि कलन बाई शनिवार को गोविन्द सिंह के घर गिरवी रखे गए स्वयं के जेवर वापस लेने गई तो गोविन्द सिंह ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए 40 हजार रुपए और लेकर ही जेवर वापस देने की बात कही. इस पर कलन बाई ने पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही तो उसके बेटे को खत्म करने की धमकी दी गई. इससे परेशान होकर कलन बाई ने चूहा मार दवा खा ली. पुलिस ने कलन बाई का बयान दर्ज कर लिया है.