PNG Price Hike: महंगाई का चौतरफा अटैक, अब पीएनजी के दाम में हुआ 5.85 रुपये का इजाफा
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज घरेलू पीएनजी की कीमत में 16.5 फीसदी की वृद्धि की. पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं.
आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार जारी है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम तो आसमान पर हैं ही अब CNG और PNG के दाम भी बढ़ गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सीएनजी की कीमत (CNG Price) में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई. वहीं अब गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और दिल्ली में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में 5.85 प्रति SCM तक की बढ़ोतरी की गई है. LPG Cylinder Price Hike: अप्रैल के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें- नई कीमत.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज घरेलू पीएनजी की कीमत में 16.5 फीसदी की वृद्धि की. पाइप से रसोई तक पहुंचने वाली PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/SCM हो गई हैं.
PNG के दाम से बिगड़ेगा रसोई का बजट
इससे पहले 24 मार्च को पीएनजी की कीमत में 1 रुपये/एससीएम की वृद्धि की गई थी. PNG के दाम में बढ़ोतरी के बाद अब रसोई बजट के लिए जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी.
CNG के भी बढ़े दाम
इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG दिल्ली में सीएनजी के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ाए. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ताजी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं, जो अभी तक 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम थीं.