जल्द भारत लाया जा सकता है भगोड़ा नीरव मोदी, प्रत्यर्पण के लिए ED को कोर्ट से मिली हरी झंडी
नीरव मोदी (Photo credits: Facebook)

मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को हजारों करोड़ के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पीएमएलए के तहत कार्रवाई शुरू करने की इजाजत दे दी है.बताना चाहते है कि नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ करीब 13 हजार करोड़ रुपये का कर्ज घोटाला करने के आरोप में फरार है . गौरतलब है कि ईडी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के हजारों करोड़ के ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लांड्रिंग केस में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील की थी.

बता दें कि कोर्ट इससे पहले एजेंसी की ओर से इस मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद मोदी के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट (नॉन बैलेबल वॉरेंट) जारी कर चुका है. पीएनबी महाघोटाला सामने आने के बाद नीरव मोदी अपने परिवार के साथ विदेश भाग गया था और ईडी ने उसके प्रत्यर्पण के लिए आवेदन कर रखा था.

मुंबई की कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र के जरिए अधिकारियों ने बताया था कि नीरव मोदी लगातार अपना स्थान बदल रहा है. ऐसे में प्रत्यर्पण की अपील कई देशों से की गई.

पीएमएलए कोर्ट की ओर से ईडी को सिर्फ इंग्लैंड के लिए अनुमति मिली है. घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पिछले महीने इस देश में ठहरा हुआ था.

ज्ञात हो कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी समेत कई अन्य की पीएनबी (PNB) में 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के महाघोटाले में कई एजेंसियों की ओर से जांच की जा रही है. सीबीआई और ईडी ने इस मामले में दो-दो प्राथमिकी (एफआईआर) दायर कर रखा है.