सिंगापुर के पासपोर्ट पर लंदन में रह रहा है भगोड़ा नीरव मोदी
नीरव मोदी (Photo credits: Facebook)

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) महाघोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी इस समय परिवार सहित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन की अनदेखी कर इंग्लैंड की राजधानी लंदन में मौजूद है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, नीरव सिंगापुर के पासपोर्ट पर आराम फरमा रहा हैं. ईडी ने नीरव मोदी सहित उसके पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता और उसके पति मयंक मेहता को समन जारी किया था.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, नीरव का भाई निशाल मोदी बेल्जियम के पासपोर्ट पर एंटवर्प में हैं. नीरव की बहन पूर्वी मेहता बेल्जियम पासपोर्ट पर फिलहाल हांगकांग में हो सकती हैं. पूर्वी के पति मयंक मेहता के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है और वह हांगकांग व न्यूयॉर्क के बीच घूम रहा है.

ईडी के एक एक अधिकारी ने बताया, " नीरव के पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता और उसके पति मयंक मेहता को ईमेल के जरिए समन भेजे गए हैं."

दीपक, पूर्वी और मयंक से एजेंसी के मुंबई कार्यालय में ईडी जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था ताकि वह मामले में अपने बयान दर्ज कराएं क्योंकि जांच एजेंसी मुंबई की अदालत में धन शोधन अधिनियम के विशेष धाराओं में आरोपपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में है.

ईडी अधिकारी ने कहा कि नीरव मोदी के रिश्तेदारों को इस महीने के पहले सप्ताह में समन जारी किया गया था और उन्हें 13 हजार करोड़ रुपये की धन शोधन जांच में पेश होने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया था. अधिकारी ने कहा कि मामले में पहले समन पर प्रतिक्रिया देने में विफल रहने पर तीनों को आगे भी समन जारी किए जाएंगे.

इससे पहले खबर आई थी की नीरव मोदी ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहता है. जानकारी के मुताबिक नीरव ने ब्रिटेन में दो वकील से संपर्क किया है. इनमें से एक वकील आनंद दुबे भारतीय मूल के हैं और विजय माल्या के वकीलों के पैनल में भी थे. खबर के अनुसार, नीरव मोदी यूके में दो चीजें चाहता है. एक तो यह कि वह जब चाहे यूके में आकर रहे और दूसरा यह कि उनके खिलाफ जो भी मामले हैं उनकी सुनवाई ब्रिटेन में हो.

3 मई को नीरव मोदी की तीन कंपनियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन अंतिम समय में दो कंपनियों की नीलामी टल गई है. जबकि तीसरी कंपनी ए जेफ की नीलामी होगी. जबकि दो कंपनियों फायरस्टार डायमंड और फैनेटसी इंक की नीलामी की नई तारीख तय की जाएगी.