मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक के 14 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कलाकृतियों को बेचकर आयकर विभाग ने 59.37 करोड़ रुपये जुटाए है. जानकारी के मुताबिक नीरव के ठिकानों से जब्त किए गए कुल 68 कलाकृतियां मंगलवार को मुंबई के जेके बैंक्वेट में नीलाम की गईं.
नीरव मोदी के वकील उसके जमानत के लिये दूसरा आवेदन शुक्रवार को देंगे. इस सिलसिले में वह उस दिन लंदन में वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होगा. इससे पहले, लंदन पुलिस की गिरफ्तारी के बाद 48 वर्षीय नीरव मोदी की जमानत याचिका को जिला न्यायाधीश मैरी मैलोन ने पहली सुनवाई में खारिज कर दिया था. वह फिलहाल बुधवार से दक्षिण पश्चिम लंदन में एचएमपी वैंड्सवर्थ जेल में बंद है.
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की 173 पेंटिंग और 11 गाड़ियों को बेचने की अनुमति हासिल की थी. यह अनुमति मुंबई की एक विशेष कोर्ट ने दी. ईडी ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले में उनकी भूमिका को रेखांकित करते हुए हाल में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था. पेंटिंग की कीमत 57.72 करोड़ रूपये आंकी गयी है. रॉल्स रॉयस, पोर्च, मर्सिडीज और टोयोटा फोर्च्युनर जैसी महंगी गाड़ियों को बेचा जाएगा.
यह भी पढ़े- Punjab National Bank scam: भारत लौटने से नीरव मोदी का इनकार, बताया जान को खतरा
गौरतलब हो कि पीएनबी के साथ की गई 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी वांछित हैं. उनकी समूह कंपनियां भी इस पूरे मामले में आरोपी हैं. एक अधिकारी के मुताबिक उनकी कंपनियों में फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड, फायरस्टार इंटरनेशनल प्रा लिमिटेड, राधेशिर ज्वैलरी कंपनी प्रा लि और रिथिम हाउस प्रा. लि. शामिल हैं.
यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है. जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत नीरव की 147 करोड़ रुपये की संपत्तियों की कुर्की की थी. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी के जांच के घेरे में हैं.