PMO ने प्याज की कम कीमत पाने वाले किसान का मनी ऑर्डर लौटाया, ऑनलाइन पेमेंट करने की बात निकली झूठी
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र के नासिक जिले (Nasik) में एक किसान (Farmer) द्वारा भेजे गए मनी-ऑर्डर (Money Order) को PMO की ओर से लौटा दिया गया. इस किसान को 750 किलोग्राम प्याज बेचने के एवज में मात्र 1,064 रुपये मिले थे. नासिक जिले के निफाड़ तहसील के किसान संजय साठे ने थोक बाजार में प्याज बेचकर मिले मात्र 1,064 रुपये को लेकर विरोध जताने के लिए यह राशि 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दी थी. कुछ दिन पहले एक स्थानीय डाकघर ने उन्हें सूचित किया कि उनके मनी-ऑर्डर को स्वीकार नहीं किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि PMO ने किसान को मनीऑर्डर यह कहते हुए वापस भेज दिया कि वह मनीऑर्डर स्वीकार नहीं करते. अगर उन्हें पैसे भेजने ही हैं, तो वह आरटीजीएस या फिर किसी दूसरे ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए पैसे भेजें. लेकिन आखिरकार यह बात झूठी निकली है.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में बैगन हुआ 20 पैसे प्रति किलो, नाराज किसानों ने खेत में लगे पौधों को उखाड़ फेंका

साठे ने बुधवार को कहा, “मैं सोमवार को निपहद के डाक कार्यालय गया और 1,064 रुपये प्राप्त किए.” उन्होंने कहा, “मेरी मंशा सरकार को किसानों के वित्तीय तनाव को कम करने को लेकर कुछ कदम उठाने के लिए प्रेरित करने की थी जो उन्हें कीमतों में गिरावट के कारण झेलना पड़ता है.” साठे प्याज की अपनी फसल को निपहद के थोक बाजार में बेचने के लिए ले गए थे और उन्हें प्रति किलो एक रुपये 40 पैसे की बेहद कम कीमत मिली थी.