मुंबई: पीएमसी बैंक (PMC Bank) धोखाधड़ी मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि वह राज्य में आगामी विधानसभा के समाप्त होते ही जमाकर्ताओं की मदद करेंगे. मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र यानि चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद वह केंद्र सरकार के सामने खुद यह मुद्दा उठाएंगे.
बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी करने के दौरान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार के समक्ष पीएमसी बैंक का मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने कहा ‘मैं केंद्र से अनुरोध करूंगा की जमाकर्ताओं के पैसे वापस दिलाने में मदद करें. मैं निजी रूप से इस मुद्दे को देखूंगा.' इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis on PMC Bank issue: After elections, we will take this issue to the Centre. We will request the Centre to help depositors get their money back. I will personally be following up on this. pic.twitter.com/CpYuYaMXuI
— ANI (@ANI) October 15, 2019
इससे पहले रिजर्व बैंक ने आरबीआई ने पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं के लिए प्रति खाता धन निकासी की सीमा बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दी है. पिछले सप्ताह आरबीआई ने निकासी सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी थी.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने शनिवार को पीएमसी बैंक मामले से प्रभावित लोगों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्र सरकार पर आम जनता के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए नए सिरे से हमला बोला था. मुंबई में पीएमसी बैंक के प्रभावित ग्राहकों के साथ सीतारमण की मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा था कि जब आम आदमी को उसके पैसे की जरूरत होती है तो सरकार कहती है कि वह आरबीआई को निर्देश जारी नहीं कर सकती है.