नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से उपजे संकट के बीच मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार की आगे की रणनीति से देश को अवगत करा सकते है. साथ ही लॉकडाउन (Lockdown) के संबंध में भी कुछ बड़ा ऐलान कर सकते है. हालांकि इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज दोपहर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. आगामी 17 मई को लॉकडाउन 3.0 खत्म होने से पहले पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधित करना बेहद अहम माना जा रहा है है. इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने कोरोना संकट से निपटने, आर्थिक गतिविधियों को तेज करने और लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाने के लिए समग्र रूपरेखा तैयार करने के मकसद से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी. तीसरे चरण में उठाये गये कदम चौथे में जरूरी नहीं हैं, राज्य 15 मई तक लॉकडाउन पर रोडमैप बताएं: पीएम मोदी
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और कोरोना वायरस के संकट के निपटने के लिए संतुलित रणनीति बनाने की जरूरत पर जोर दिया था. करीब छह घंटे तक चली बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संकट और लॉकडाउन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई थी. कोरोना संकट: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक मांगे सुझाव
कोरोना वायरस महामारी के खतरे के बीच देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था. 21 दिवसीय लॉकडाउन के पहले चरण की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करने के दौरान दी थी. लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को खत्म होने के बाद तीन मई तक बढ़ाया गया. इसके बाद कोविड-19 संक्रमण को काबू में करने के लिए लॉकडाउन को फिर 17 मई तक बढ़ा दिया गया.