![देश की तीनों सेना मिलकर करेगी खास अंदाज में करेंगी कोरोना योद्धाओं का सम्मान, PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात देश की तीनों सेना मिलकर करेगी खास अंदाज में करेंगी कोरोना योद्धाओं का सम्मान, PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/Modi-Address-PTI-1-380x214.jpg)
कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा देश युद्ध लड़ रहा है. देश की जनता कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रही है. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एक आम इंसान तक शामिल हैं. इसी कड़ी में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने घोषणा किया है कि रविवार को तीनों सेना कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के ऐलान का पीएम मोदी ने भी स्वागत किया है, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि "मैं सीडीएस द्वारा आज की गई घोषणाओं का स्वागत करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना योद्धाओं के अद्म्य साहस के चलते इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ी है. इस दौरान मरीजों की देखभाल और उनका सफल इलाज किया है. जो अपने आप में बेहद खास हैं. पूरा देश इन कोरोना योद्धाओं और इनके परिवार के शौर्य की गुणगान करता है. इसके बाद पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हमारी सेना ने देश को हमेशा सुरक्षित रखा है. अब हमारी सेना खुद बेहद खास अंदाज में धन्यवाद देने वाली है.
दरअसल दिल्ली में तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा। इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. इसके अलावा देश के सशस्त्र बल 3 मई को पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आर्मी हर कोविड अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस देगी.
ANI का ट्वीट:-
I welcome the announcements by the Chief of Defence Staff today....Now, our Forces are, in a unique way, saying a big thank you to our frontline COVID-19 warriors for their endeavour towards making India COVID-19 free: PM Narendra Modi pic.twitter.com/Ac917nJ1Se
— ANI (@ANI) May 1, 2020
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करते हैं। डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी बॉय और मीडिया सरकार का यह संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है. सशस्त्र बल इस वक्त देश के साथ मजबूती के साथ खड़ा हैं. हम हर कोरोनावॉरियर के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई जरूर जीतेंगे. (आईएएनएस इनपुट)