पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज जाएंगे गुजरात, अहमदाबाद मेट्रो के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी पांच मार्च को शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की नींव रखने के लिए गांधीनगर के अडालज में अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट भी जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करेंगे और छह किलोमीटर लंबी अहमदाबाद मेट्रो सेवा (Ahmedabad Metro Service) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी उमिया धाम मंदिर (Umiya Dham Temple) की नींव भी रखेंगे. यह मंदिर कडवा पाटीदार समुदाय की देवी मां उमिया को समर्पित है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पांच मार्च को शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की नींव रखने के लिए गांधीनगर (Gandhinagar) के अडालज में अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट भी जाएंगे.
गुजरात मेट्रो रेल निगम (GMRC) ने 31 जनवरी को शहर की मेट्रो रेल को प्रायोगिक तौर पर चलाया था. इस दौरान मेट्रो ने मार्च 2019 से अपनी व्यवसायिक सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. इस दौरान जीएमआरसी के एक बयान में बताया गया था कि अपैरल पार्क में 900 मीटर के टेस्ट ट्रैक पर ट्रेन का पहला प्रायोगिक परीक्षण सफल रहा. यह लाइन शहर में वस्त्राल से अपैरल पार्क तक के पहले चरण का हिस्सा है. यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने सेना की वर्दी पहन कर निकाली रैली, विपक्ष ने बताया 'शर्मनाक' तो दिया ये जवाब
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल जनवरी महीने में तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात गए थे. इस दौरान उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात समिट और अहमदाबाद में एक अस्पताल का उद्घाटन किया था.
भाषा इनपुट