जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर जवानों संग दीवाली मनाएंगे PM Modi, 1971 की लड़ाई में यहीं सेना ने PAK को चटाई थी धुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हर साल की तरह इस साल भी दिवाली (Diwali 2020) सेना के जवानों (Army Personnel) के साथ मनाने वाले हैं. पीएम मोदी अपनी दिवाली हर वर्ष सेना के जवानों के साथ ही मनाते आ रहे हैं. जिसके लिए बॉर्डर पर जाते हैं. वहीं, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सेना के साथ दिवाली राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर मनाने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और सेना प्रमुख एमएम. नरवणे (Manoj Mukund Naravane) और बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना भी भी इस मौके पर उनके साथ रहेंगे.

पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हर साल की तरह इस साल भी दिवाली (Diwali 2020) सेना के जवानों (Army Personnel) के साथ मनाने वाले हैं. पीएम मोदी अपनी दिवाली हर वर्ष सेना के जवानों के साथ ही मनाते आ रहे हैं. जिसके लिए बॉर्डर पर जाते हैं. वहीं, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सेना के साथ दिवाली राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर मनाने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और सेना प्रमुख एमएम. नरवणे (Manoj Mukund Naravane) और बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना भी भी इस मौके पर उनके साथ रहेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2019 की दीवाली जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी. इस दौरान खुद पीएम मोदी भी आर्मी ड्रेस में जवानों के बीच पहुंचे थे और उनके बीच मिठाइयां बांटी थी. जबकि साल 2018 में उत्तरकशी में आईटीबीपी के जवानों के साथ उन्होंने दिवाली सेलिब्रेट किया था. दरअसल पीएम मोदी हर साल दिवाली के दिन सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए बॉर्डर पर जाते हैं. उनके साथ कुछ समय बिताते हैं. Happy Diwali 2020: राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली के अवसर पर दी बधाई, कहा- समृद्ध और स्वस्थ रहें.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कोरोना संकट के बीच देशभर में दिवाली (Diwali 2020) का पावन पर्व आज यानी आज 14 नवंबर को मनाया जा रहा है. दिवाली के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं. उन्होंने लिखा, रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और सभी लोग समृद्ध और स्वस्थ रहें.

Share Now

\