Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात, 69वीं बार देश की जनता को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter/ BJP)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के दौरान रविवार को यानी आज 11 बजे बात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 69वां संस्करण है. पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों से आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क के माध्यम से अपने विचार साझा करेंगे. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, कल यानी रविवार की सुबह 27 सितंबर को 11 बजे शामिल हों. पीएम मोदी ने इससे पहले 30 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था.

पिछली बार मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत (Aatm Nirbhar Bharat) पर जोर दिया था और कहा था, कि कोरोना के काल में लोगों ने त्योहार बचाव के साथ मनाया. पीएम मोदी ने इसके अलावा देशी खिलौने बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन के अलग-अलग पहलू पर खिलौनों का जो प्रभाव है, इस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी बहुत ध्यान दिया गया है. जैसे, कर्नाटक के रामनगरम में चन्नापटना, आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा में कोंडापल्ली, तमिलनाडु में तंजौर, असम में धुबरी, उत्तर प्रदेश का वाराणसी समेत कई जगहों की चर्चा की थी. यह भी पढ़ें:- PM Modi's Speech at UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोले पीएम मोदी- जनवरी 2021 से भारत सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर भी निभाएगा अपना दायित्व.

पीएम मोदी का ट्वीट:- 

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki baat) ने तीन खास आर्मी डॉग (Army Dogs) का भी की तारीफ करते हुए उनका जिक्र किया था. पीएम मोदी ने जिन आर्मी के तीनों डॉग का नाम लिया था उनमे रॉकी (Rocky), सोफी (Sophie) और विदा (Vida) का नाम शामिल है. तीनों डॉग आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने में माहिर हैं. ये बहादुर भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की चिंता तक नहीं करते हैं. वहीं, इस बार पीएम मोदी कोरोना काल पर जिक्र कर सकते हैं.