नोटबंदी के बाद फिर एक बार PM मोदी रात 8 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित, धारा 370 के बाद क्या होगा एक और बड़ा ऐलान?
पीएम मोदी (PM Modi ) गुरुवार रात 8 बजे ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio and TV) पर एक विशेष प्रसारण कर देश की जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में तब्दील करने फैसले पर अपनी राय रख सकते हैं.
पीएम मोदी (PM Modi ) गुरुवार रात 8 बजे ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio and TV) पर एक विशेष प्रसारण कर देश की जनता को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में तब्दील करने फैसले पर अपनी राय रख सकते हैं. वहीं पीएम के 8 बजे के इस संबोधन से एक बार फिर से सभी के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. क्योंकि ठीक इसी तरह 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे पीएम मोदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा किया था.
बता दें कि 8 नवंबर 2016 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों और उस वक्त के राषट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात किया था. उसके बाद करीब रात 8 बजे देश के नेशनल टेलीविजिन पर उन्होंने 500 और 1000 रुपये के नोट बंदी का ऐलान कर दिया था. पीएम मोदी ने आखिरी बार देश को लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीएम मोदी किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें:- 370 अनुच्छेद हटने पर तिलमिलाया PAK, व्यापारिक संबंध तोड़ने पर खुद बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत को दिखा रहा आंख
गौरतलब हो कि जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) ट्रेन की सेवा रोक दी है. इससे पहले बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित करने और द्विपक्षीय संबंध स्थगित करने का निर्णय लिया. यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. वहीं पाकिस्तान ने भारत सरकार को यह भी सूचित किया वह अपने नवनियुक्त उच्चायुक्त को दिल्ली नहीं भेज रहा है.