जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से मिले पीएम मोदी, भारतीय सेना को दी पाकिस्तान को जवाब देने की खुली छूट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से मिले. बताया जा रहा है कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुहंतोड़ जवाब देने की खुली छूट दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit-PTI)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सबसे बड़े आतंकी कैंप (Terrorist Camp) को बर्बाद करने के बाद अगले दिन पाकिस्तान (Pakistan) की वायुसेना ने भारत की सीमा में घुसने की गुस्ताखी की जिसका करारा जवाब भारतीय वायुसेना के जवानों ने दिया. इससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल, थल और वायु सेना के प्रमुखों से मिले. बताया जा रहा है कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय सेना को पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुहंतोड़ जवाब देने की खुली छूट दे दी है. इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और आईबी के अफसर मौजूद रहे.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों ने दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. 7 लोक कल्याण मार्ग पर पीएम मोदी और तीनों सेना के प्रमुखों के साथ यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. इस बैठक में पाक विमान के भारतीय हवाई क्षेत्र के उल्लंघन करने और एक भारतीय पायलट को हिरासत में लेने के बाद बुधवार को सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने सुरक्षा की ताजा स्थिति की जानकारी पीएम को दी. यह भी पढ़ें: पाक पीएम इमरान ने की बातचीत की पेशकश, तो जवाब में भारत ने पाकिस्तान को सौंपा पुलवामा हमले के ब्यौरे वाला डोजियर

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम किसी भी हाल में पाकिस्तान के दबाव में नहीं आएंगे. इस बैठक में पीएम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को पूरी आजादी दे दी है. इसके बाद अब सेना ही यह तय करेगी की पाकिस्तान को कब और कैसे जवाब देना है.

दरअसल, 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में आतंकियों के 13 कैंपों का सफाया महज 21 मिनट में कर दिया था. भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में 350 से भी ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जैश के अड्डों की तबाही और आतंकियों के मिट्टी में खाक होने से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया. यह भी पढ़ें: भारत सरकार ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा- भारतीय पायलट को नहीं पहुंचना चाहिए किसी भी किस्म का नुकसान

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद ही बुधवार की सुबह पाकिस्तान वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसकर सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन हिंदुस्तान ने पाकिस्तान की कोशिश को न सिर्फ नाकाम किया, बल्कि दुश्मन के जंगी जहाजों को भी वहां से खदेड़ दिया. भारत की इस कार्रवाई में पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन तबाह हो गया.

Share Now

\