भारत सरकार ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, कहा- भारतीय पायलट को नहीं पहुंचना चाहिए किसी भी किस्म का नुकसान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Photo Credit-ANI)

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) से बौखलाए पाकिस्तान की वायुसेना (Pakistan Air Force) ने बुधवार को एलओसी (LoC) के अदंर दाखिल होकर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान (Pakistan) की इस कायराना हरकत का करारा जवाब दिया, लेकिन इस कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान (Abhinandan Varthaman) पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गए. पाकिस्तान ने पहले यह दावा किया कि उनकी गिरफ्त में दो भारतीय पायलट आए हैं, लेकिन फिर अपने इस दावे को खारिज करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उनकी गिरफ्त में सिर्फ एक ही भारतीय पायलट है.

बता दें कि पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भारतीय पायलट का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें उसके साथ मारपीट और अभद्रता की जा रही है. पाकिस्तान द्वारा इस वीडियो के शेयर किए जाने का भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया है. हालांकि उस वीडियो को कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया से हटा लिया गया. भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सैनिक का वीडियो जारी करके पाकिस्तान ने जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है.

भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि उसकी हिरासत में आए भारतीय जवान को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. इसके साथ ही भारत ने अपने जवान की जल्द वापसी की उम्मीद जताई है. यह भी पढ़ें: Geneva Convention: जानिए क्या है जेनेवा समझौता और किस तरह से यह युद्धबंदियों के अधिकारों की करता है रक्षा?  

गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसकी इस हिमाकत का करारा जवाब दिया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया, लेकिन इस कार्रवाई के दौरान भारत का एक पायलट पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गया.