जल संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम, 'अटल भूजल योजना' की शुरुआत
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee ) को उनकी 95 वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.  इस अवसर पर पीएम मोदी ने जल संकट से निपटने के लिए अटल जल योजना को लॉन्च किया. इस योजना की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन हर घर तक जल पहुंचाने का काम करेगा, अटल जल योजना उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे गई है या तेजी से नीचे जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने हिमाचल को लेह-लद्दाख से जोड़ने वाले रोहतांग टनल का नाम अटल टनल करने का भी ऐलान किया.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अटल भूजल योजना से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात इन सात राज्यों के भूजल का उठाने में बहुत मदद मिलेगी, वहीं पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में कहा कि यह टनल सुरक्षा के साथ-साथ टूरिजम की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि अटलजी के सपने को उनके नाम से जोड़ने का मुझे सौभाग्य मिलेगा. यह भी पढ़े: अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती आज: पीएम मोदी, आडवाणी-अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

बता दें कि जल संकट से निपटने के लिए मंगलवार को पीएम मोदी की तरफ से कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में फैसला लिया गया था कि पानी की समस्या से निपटने के लिए अटल भूजल योजना लागू किया जाए. जिसके बाद इस योजना की आज शुरुआत की गई. सरकार के अनुसार इस योजना पर 5 साल में 6 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. इसमें 3,000 करोड़ रुपये वर्ल्ड बैंक और 3,000 करोड़ रुपये सरकार देगी. (इनपुट आईएएनएस)