PM Modi in Srinagar: इस नए जम्मू-कश्मीर का दशकों से था इंतजार... पीएम मोदी बोले- यह भारत मां का मस्तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में कश्मीरी नागरिकों को संबोधित किया. धारा 370 खत्म होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है.

PM Modi in Srinagar | ANI

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर में कश्मीरी नागरिकों को संबोधित किया. धारा 370 खत्म होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है." पीएम मोदी ने कहा, "ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था. इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है." Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में होने जा रहा है BJP-बीजेडी का गठबंधन? 15 साल बाद फिर से एनडीए में वापसी के संकेत.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है."

पीएम मोदी ने कहा, "आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं. मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं. और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे. एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते. अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है. आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है."

Share Now

\