पीएम मोदी ने देशवासियों को दी विभिन्न त्योहारों की बधाई, कुछ ही देर में करेंगे राष्ट्र को संबोधित
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "विभिन्न त्योहारों पर देशभर की जनता को शुभकामनाएं. इन त्योहारों से भारत में भाईचारे की भावना को गहरा किया जा सकता है. वे खुशी और अच्छे स्वास्थ्य भी ला सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार 14 अप्रैल को देशवासियों को विभिन्न त्योहारों की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "विभिन्न त्योहारों पर देशभर की जनता को शुभकामनाएं. इन त्योहारों से भारत में भाईचारे की भावना को गहरा किया जा सकता है. वे खुशी और अच्छे स्वास्थ्य भी ला सकते हैं. आने वाले समय में कोरोनावायरस के खतरे से मिलकर लड़ने के लिए हमें और ताकत मिल सकती है." पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में बंगाली नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "शुभो नबो बर्षो! पोइला बैसाख की बधाई. आगे एक शानदार वर्ष है, जहां हर कोई स्वस्थ और समृद्ध है."
पीएम मोदी ने केरल हिंदू नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, सभी को विशु की शुभकामनाएं! एक नया साल नई आशा और नई ऊर्जा लाता है. आने वाला साल सभी के जीवन में अच्छी सेहत और खुशहाली लाए. पीएम मोदी ने तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, पुथांडु की सभी को शुभकामनाएं. मैं इस नए साल में सभी की खुशी और बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं. पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, बोहाग बिहू के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके साहस और बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे.
पीएम मोदी का ट्वीट-
इस बीच पीएम मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) का आज आखिरी दिन है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी और कोरोना को लेकर राज्यों से रिपोर्ट मांगी थी.
लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर देश की नजर होगी. 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद देश में लॉकडाउन 2.0 कैसा होगा सभी के मन में ये सवाल है. महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,कर्नाटक, पुड् डुचेरी, मिजोरम, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं.