प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जलवा अमेरिका में भी है. पीएम के US दौरे के दौरान इसकी झलक कई बार दिखी. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका की संसद को संबोधित किया. उनके संबोधन के दौरान 15 ऐसे मौके आए जब अमेरिकी सांसदों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर उन्हें सम्मानित किया. करीब 75 बार अमेरिकी सांसदों ने ताली बजाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान अमेरिका की संसद का जो नजारा था उसपर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए.
सकारात्मक प्रतिक्रिया और जोरदार समर्थन के बीच पीएम मोदी ने अपना ऐतिहासिक भाषण पूरा किया. पीएम मोदी के भाषण के दौरान जमकर तालियां गूंजती रहीं. अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों ने लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर पीएम मोदी की बार-बार की सराहना की. अमेरिकी सांसद में गुरुवार को "भारत मां की जय" के नारे भी गूंजे. यह अपने आप में भारत के लिए एक स्वर्णिम पल था. जैसे ही पीएम मोदी ने सांसदों को धन्यवाद दिया हॉल "भारत माता की जय" के नारे गूंज उठा.
पीएम मोदी के संबोधन का Video:
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi concludes his address to the joint sitting of the US Congress with a standing ovation and loud cheers from the Congressmen.
PM Modi is now meeting them in the House of Representatives. pic.twitter.com/avMa4MmQkU
— ANI (@ANI) June 22, 2023
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान की कुछ खास तस्वीरें
15 standing ovations, 79 applauses marked Prime Minister Narendra Modi’s address to the joint session of the US Congress. pic.twitter.com/NeC2l26J47
— ANI (@ANI) June 22, 2023
पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया. यह दूसरा मौका था जब पीएम मोदी ने अमेरिका की संसद में संबोधन दिया हो. पीएम मोदी के संबोधन से संसद में मौजूद सीनेटर अत्यंत प्रभावित हुए. यही वजह रही कि पीएम मोदी के पूरे संबोधन के दौरान वहां मौजूद सीनेटरों ने 79 बार तालियां बजाई जबकि 15 बार स्टैडिंग ओवेशन भी दिया.
सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए लग गई अमेरिकी सांसदों की लाइन
पीएम मोदी का लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा है कि उनका भाषण खत्म होने के बाद सांसदों के बीच पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई. अमेरिकी सांसद उनका ऑटोग्राफ लेने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े दिखे. पीएम मोदी ने एक-एक कर सांसदों को ऑटोग्राफ दिया और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई.
#WATCH | US Congressmen lined up to take autographs and selfies with Prime Minister Narendra Modi after his address to the joint sitting of the US Congress, earlier today. pic.twitter.com/wkPdacGjHN
— ANI (@ANI) June 23, 2023
अपने पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच की दोस्ती के महत्व पर कई बातें कही. उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भी चिंता व्यक्त की. भारत और अमेरिका दोनों के लिए प्रधानमंत्री ने कहा, लोकतंत्र हमारे डीएनए में है, लोकतंत्र हमारी आत्मा है, लोकतंत्र हमारी रगों में बहता है. दोनों नेताओं के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई, पहले एक छोटी द्विपक्षीय बैठक और फिर एक विस्तारित बैठक हुई.