Uttarakhand Sthapna Divas 2020: उत्तराखंड के 21वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा-राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे
पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद सिंह रावत (Photo: PTI)

देहरादून:  उत्तराखंड राज्य अपना 21वां स्थापना दिवस (Uttarakhand Sthapna Divas 2020) मना रहा है. उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य वासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे."

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "21वें राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को कोटिशः नमन. अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है. आप सभी को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं." Uttarakhand: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- सभी सरकारी महाविद्यालय, विवि हाईस्पीड इंटरनेट से जुड़े.

पीएम मोदी का ट्वीट:

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का ट्वीट:

उत्तराखंड 20 वर्ष पहले 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर अपनी पहचान बनाने वाले इस पहाड़ी राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अलग मुकाम हासिल किया है. 21 वें स्थापना दिवस में लेकर देहरादून सहित सभी जिला मुख्यालयों पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आयोजित होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण भी जाएंगे. उत्तर प्रदेश से अलग होकर 9 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया उत्तराखंड सोमवार को 21 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. सीएम रावत इस मौके पर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.