प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने हसीना को लिखे पत्र लिखकर बधाई दी. पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, मैं इस अवसर पर आपको और बांग्लादेशी के सभी भाइयों और बहनों के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं. इस साल 1 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी. इस दिन सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं, फिर अल्लाह की इबादत में बकरों की कुर्बानी दी जाती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत बांग्लादेश रेलवे को 10 ब्रॉड गेज डीजल इंजन हरी झंडी दिखाकर रवाना किए.
वहीं, भारत अपने रिश्ते बांग्लादेश के साथ और भी प्रगाड़ करना चाहता है. दरअसल चीन और पाकिस्तान की नजर बांग्लादेश पर है. जैसे चीन ने नेपाल को बहका लिया है. ठीक उसी तरह की दाव यहां भी खेलना चाहते हैं. लेकिन भारत और बांग्लादेश के रिश्तें पहले से भी अच्छे रहे हैं. इसी बीच बांग्लादेश के मंत्री ओबैदुल क्वादर का एक बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध 1971 के मुक्ति संग्राम के खून से सने इतिहास से जुड़े हैं और पड़ोसी देश परखे हुए मित्र हैं.
ANI का ट्वीट:-
Prime Minister Narendra Modi conveys Eid-ul-Azha greetings to Bangladesh PM Sheikh Hasina. In a letter to PM Hasina, he writes, "On this occasion, I wish you and all my Bangladeshi brothers and sisters good health and prosperity."
(file pic) pic.twitter.com/EGmnIFh9RM
— ANI (@ANI) July 31, 2020
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और भारत अब पहले की तुलना में अधिक मजबूत, मैत्रीपूर्ण और विकासोन्मुख संबंधों को बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध नए आयाम की ओर अग्रसर हैं. दरअसल पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान और बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच हुई फोन वार्ता हुई थी. जिसपर दिल्ली की पैनी नजर है. वैसे बांग्लादेश ने साफ किया है कि यह एक शिष्टाचार कॉल था. लेकिन पाक की नापाक हरकतों से भारत भलीभांति परचित है.