पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई, कहा- KAPP-3 रिएक्टर 'मेक इन इंडिया' का बेहतरीन उदाहरण
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने काकरापार परमाणु संयंत्र-3 (Kakrapar Atomic Power Plant) के रिएक्टर को तैयार करने के लिए परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु संयंत्र-3 के रिएक्टर को तैयार करने के लिए बधाई. यह स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया 700 मेगावाट केएपीपी-3 रिएक्टर 'मेक इन इंडिया' का एक चमकदार उदाहरण है. यह भविष्य में ऐसी कई उपलब्धियों के लिए रास्ता दिखाने का काम करेगा."

बता दें कि, काकरापार परमाणु संयंत्र गुजरात के सूरत जिले में स्थित हैं. यह भारत के महत्वपूर्ण परमाणु संयंत्रों में से एक है. काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) की तीसरी इकाई 700 मेगावाट की क्षमता वाली है. इसे स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के चेहरे पर ही पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ने की तैयारी में बीजेपी. 

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मंच को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी आज रात 8.30 पर इंडिया आइडियाज समिट (India Ideas Summit) को संबोधित करेंगे. इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर होगी.

इस सम्मेलन का आयोजन भारत और अमेरिका के कारोबार परिषद (USIBC) ने किया है. इस सम्मेलन में दोनों देशों के व्यापार सहयोग पर चर्चा की जाएगी कि आखिर किस तरह दोनों देश व्यापार को बढ़ा सकते हैं. इस साल का थीम बेहतर भविष्य का निर्माण रखा गया है.