पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दी बधाई, दोनों देशों की साझेदारी को लेकर कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Photo Credits: ANI)

लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (New Prime Minister of UK) बन गए हैं और उन्होंने औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की कमान भी संभाल ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है. जॉनसन को मुबारकबाद देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं. सभी क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन की साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं. बता दें कि प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने से एक दिन पहले ही उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के संघर्ष में शानदार जीत हासिल की थी.

पीएम मोदी ने दी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बधाई- 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद बोरिस जॉनसन ने बकिंघम पैलेस जाकर क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की. जहां एलिजाबेथ ने उन्हें नए प्रशासन का गठन करने के कहा. बता दें कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन ने पीएम पद की रेस में जेरेमी हंट को हराया था. यह भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, जेरेमी हंट को हराकर बने पीएम पद के दावेदार

गौरतलब है इससे पहले ही ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपना इस्तीफा क्वीन एलिजाबेथ को सौंपा. हालांकि उन्होंने पिछले महीने ही सात जून को कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन नए प्रधानमंत्री के चुने जाने तक थेरेसा मे ने ही पीएम पद का कार्यभार संभाला.