गांधीनगर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 71वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi 71st death anniversary) है. इस अवसर पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में आयोजित एक रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है और बड़े फैसले भी ले सकती है. उन्होंने ने यह भी कहा की अगर पूर्ण बहुमत नहीं होता तो वे जवाब में कह सकते थे कि मिली जुली सरकार है. आज पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए देश का नाम विश्व में आगे बढ़ रहा है. इसलिए देश में पूर्ण बहुत की सरकार की जरूर होती है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ? उन्हें ये सवाल उन युवाओं से भी पूछना चाहिए जिन्हें नोटबंदी के बाद कम हुई घरों की कीमतों का लाभ मिलना शुरू हुआ है. वरना नोटबंदी से पहले किस तरह रियल इस्टेट सेक्टर में कालाधन हावी था ये सब भली भांति जानते है. हमारी सरकार ने 'रेरा कानून' बनाकर अब ये भी सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में फंसे नहीं. उनके सरकार का ही यह फैसला है कि जिसके बाद रेरा कानून के तहत 30-35 हजार बिल्डरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और तय नियम के मुताबिक लाखों घरों का निर्माण कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Budget 2019: बजट में अगर PM मोदी ने कर दिए ये 3 वादे, तो कांग्रेस का हो जाएगा लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ
गुजरात अपने दौरे के दौरान उन्होंने सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला भी रखी. जिसके बाद उन्होंने उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ किया. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री ने यह दावा भी किया कि एनडीए शासन के पिछले 4 साल के दौरान उनकी सरकार ने 1.30 करोड़ मकान बनाए हैं जबकि पिछली यूपीए सरकार के शासनकाल में महज 25 लाख मकान बनाए गए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है मौजूदा सरकार किस तरह से काम कर रही है और पिछली सरकार किस तरह से काम करती थी.