PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को बड़ा खतरा, अब SPG की अनुमति के बिना मंत्री भी नहीं मिल पाएंगे

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सीपीजी के जवान हमेशा उनके आस पास घेरा बनाकर होते है. सीपीजी प्रधानमंत्री की अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit: IANS )

नई दिल्ली. पीएम मोदी आतंकियों के निशाने पर हैं. पीएम मोदी से मिलने के मंत्री हो या कोई सरकारी अधिकारी सभी को एसपीजी की अनुमति लेनी होगी. सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके अनुसार पीएम मोदी की सुरक्षा को और भी पुख्ता और मजबूत करने की एक गृह मंत्रालय ने एडवाइज़री जारी की है. मंत्रालय पहले ही सभी राज्यों को नए दिशानिर्देशों के बारे में सूचित कर चुका है.

सूत्रों की माने तो पीएम मोदी को रोड शो के दौरान आतंकी उन्हें अपना निशाना बना सकते हैं. सूत्रों की माने तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कम रैली करने की भी सलाह दी है. बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जून की शुरुआत में हुई एक बैठक के दौरान यह फैसला किया था कि मोदी की सुरक्षा को बढ़ाए जाने की जरूरत है. वहीं कुछ दिनों पहले नक्सलियों द्वारा हमला करने की भी बात सामने आया था.

एसपीजी और सीपीजी करती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा

बता दें की प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सीपीजी के जवान हमेशा उनके आस पास घेरा बनाकर होते है. सीपीजी प्रधानमंत्री की अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं. ये जवान किसी आतंकवादी को पलभर में मौत के घाट उतारने के लिए एकदम तैयार होते है. दूसरी तरफ, एसपीजी की क्विक रिस्पांस टीम कैट (काउंटर असॉल्ट टीम) अत्याधुनिक और स्टेट ऑफ द आर्ट हथियारों से लैस होती है. एसपीजी प्रधानमंत्री पर किसी भी हमले की दशा में तुरंत मोर्चा संभालकर हमलावरों का सफाया करने में सक्षम होती है.

Share Now

\