Mumbai Traffic Advisory: पीएम मोदी की आज शाम शिवाजी पार्क में चुनाव को लेकर रैली, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी, चेक डिटेल्स

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज शाम 6:30 मुंबई के शिवाजी पार्टी में रैली होने जा रही है. जिस रैली को लेकर मुंबई ट्रैफिक विभाग ने यात्रायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

(Photo Credits Twitter)

Mumbai Traffic Advisory: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज शाम 6:30  मुंबई के शिवाजी पार्टी में रैली होने जा रही है. जिस रैली को लेकर मुंबई ट्रैफिक विभाग ने यात्रायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिस एडवाइजरी के तहत दादर शिवाजी पार्क के आस-पास की कुछ सड़कें बंद रहेंगी. हालांकि मुंबई पुलिस ने यातायात को लेकर  वैकल्पिक व्यवस्था की हैं. ताकि लोगों को यात्रा को लेकर परेशान ना होना पड़े.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी करते हुए अपने एक बयान में कहा, "यह अस्थायी तौर से कुछ सड़कें दादर शिवाजी पाट के आस पास 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से रात 12 बजे  बंद रहेंगी. यानी आज शाम यदि आप दादर शिवाजी पार्क की तरफ से जाना चाहते हैं तो एक बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस की  एडवाइजरी जरूर पढ़ ले. ताकि आपको परेशान ना होना पड़े. यह भी पढ़े: PM Modi Mumbai Rally Today: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आज मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में पीएम मोदी की बड़ी रैली, कार्यकर्ताओं में जोश भरने की करेंगे कोशिश

इन रास्तों पर वाहनों के लिए लागू रहेंगे प्रतिबंध:

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 यात्रा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था: 

रैली के दौरान लोगों को यातयात को लेकर परेशान ना होना पड़ा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. जिसमे सवीएस रोड से होकर उत्तर दिशा में जाने वाले लोग सिद्धिविनायक जंक्शन से एसके बोले रोड-अगर बाजार-पुर्तगाली चर्च-बाएं मोड़-गोखले, एसके बोले रोड का वैकल्पिक मार्ग ले सकते हैं. वहीं एसवीएस रोड होकर दक्षिण दिशा में जाने वाले दांडेकर चौक बाएं मोड़ से पांडुरंग नाइक मार्ग, राजा बढ़े चौक-दाएं मोड़-एलजे रोड से गोखले रोड या एनसी केलकर रोड होते हुए जा सकते हैं.

पार्किंग की व्यवस्था:

रैली के दौरान लोगों को अपनी गाड़ियों की पार्किंग में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है. यहाँ पर पार्किंग की विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं:

पश्चिमी और उत्तरी उपनगरों से आने वाले वाहन चालक

पीएम मोदी की आज महाराष्ट्र में दो रैली के बाद मुंबई में तीसरी रैली:

बताना चाहेंगे कि पीएम मोदी इससे पहले आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर और पनवेल में  दो रैली को संबोधित करने के बाद आज शाम मुंबई में उनकी तीसरी रैली हैं. जिस रैली में महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने वाली है.  कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अज इस रैली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेगी.

Share Now

\