नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae Cyclone) गुजरात के समुद्रीय तट से होते हुए आगे के लिए गुजर गया. लेकिन तौकते तूफान से गुजरात में बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है. चक्रवाती तूफान तौकते से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) बुधवार यानी आज गुजरात और दीव के दौरे पर रहेंगे. खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर गुजरात के भावनगर पहुंचेंगे. वहां से वे उना, दीव, जाफराबाद और महुआ का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. हवाई सर्वेक्षण के बाद अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक (Review Meeting) भी करेंगे.
वहीं तूफान तौकते को लेकर सीएम विजय रूपाणी ने मंगलवार को मीडिया के बातचीत में बताया कि सोमवार की रात गुजरात में भीषण चक्रवात तौकते से हुई तबाही में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है. रूपाणी ने कहा कि प्रशासन तलाश एवं बचाव अभियान चलाने में पूरी तरह क्रियाशील है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने गुजरात में तौकते से हुई तबाही के कारण कल रात से तीन मौतों के मामलों की पुष्टि की है. हाल ही में बनी दीवार गिरने से एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. गरियाधर तहसील में एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक और मौत वापी में रिपोर्ट की गई थी. हालांकि देर रात तक गुजरात से रिपोर्ट आई कि तौकते के चलते गुजरात में अब तक करीब 13 लोगों की मौत हुई हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Tauktae Video: गुजरात में साइक्लोन तौकते से भारी नुकसान, देखें समुद्री तूफान ने कैसे मचाई तबाही
पीएम मोदी आज गुजरात और दीव के दौरे पर:
Prime Minister Narendra Modi will visit Gujarat and Diu tomorrow, to review the situation & damage due to #CycloneTauktae. He will conduct an aerial survey of areas such as Una, Diu, Jafarabad, and Mahuva. He will also hold a review meeting in Ahmedabad later. pic.twitter.com/sYH9MRIAk2
— ANI (@ANI) May 18, 2021
सीएम रूपाणी के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं के कारण सौराष्ट्र के प्रभावित जिलों में 1,081 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. कुल 159 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और यह अनुमान लगाया गया है कि लगभग 40,000 पेड़ उखड़ गए हैं या गिर गए हैं. सड़क और भवन टीमों ने 42 सड़कों पर आवागमन बहाल कर दिया है. फिलहाल तूफान तौकते कम दबाव के साथ गुजरात से आगे की ओर बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा, प्राथमिक आकलन के अनुसार अब तक झोपड़ियों सहित लगभग 16.5 हजार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन सर्वेक्षण अभी भी जारी है, क्योंकि चक्रवात अभी तक राज्य से बाहर नहीं निकला है. मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा सौराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश के साथ भीषण चक्रवात तौकते ने गुजरात को प्रभावित किया. सबसे ज्यादा बारिश 9 इंच की बगासरा तहसील में हुई. (इनपुट एजेंसी के साथ)