PM Modi Maharashtra Visit: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर, मुंबई में करेंगे रोड शो, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर बाद 3.15 बजे दिंडोरी में और 5.15 बजे कल्याण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाम 6.45 बजे उनका मुंबई उत्तर पूर्व में रोड शो का कार्यक्रम है.

PM Modi - ANI

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर बाद 3.15 बजे दिंडोरी में और 5.15 बजे कल्याण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.  शाम 6.45 बजे उनका मुंबई उत्तर पूर्व में रोड शो का कार्यक्रम है. इसके अलावा अन्य बड़े नेता भी अपने-अपने उम्मीदवारों पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करेंगे. यह भी पढ़े: डरो मत कहने वालों भागो मत… राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बोले पीएम मोदी

* भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर होंगे.  वह सुबह 11.15 बजे बिहार के मोतीहारी में एक रैली करेंगे। दोपहर बाद 2.35 बजे पश्चिम बंगाल के रघुनाथगंज (मुर्शिदाबाद) में और 4.10 बजे बांकुर में उनकी जनसभाएं हैं.  शाम 7.50 बजे वह ओडिशा के भुवनेश्वर में 'सुभद्रा योजना' की एक बैठक में शामिल होंगे.

* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे करेंगे.  वह पश्चिम बंगाल के हुगली में सुबह 11.00 बजे और ओडिशा के गंजम में दोपहर बाद दो बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.  वह कटक में शाम 5.30 बजे रोड शो करेंगे.

* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में सुबह 10.30 बजे एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.  कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर बाद 1.30 बजे रायबरेली और 3.15 बजे अमेठी में रेलियां करेंगे.

* वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पूर्वाह्न 11.45 बजे ओडिशा के बालंगीर में एक बाइक रैली निकालेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे.

* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा, हमीरपुर और उरई में जनसभाओं को संबोधित करेंगै। दोपहर बाद 3.15 बजे झांसी में और शाम 7 बजे लखनऊ में उनके रोड शो हैं.

* राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव आज झारखंड के चतरा, कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग में रैलियों को संबोधित करेंगे.

* बसपा सुप्रीमो मायवती उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी.

* कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में कई नुक्कड़ नाटकों में शामिल होंगी और लोगों से मिलेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\