महिला दिवस पर गुजरात के नवसारी में 'लखपति दीदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी स्थित वानसी-बोरसी में आयोजित 'लखपति दीदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 1.1 लाख से ज्यादा महिलाएं भाग लेंगी.

(Photo Credits ANI)

नवसारी, 6 मार्च : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी स्थित वानसी-बोरसी में आयोजित 'लखपति दीदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में 1.1 लाख से ज्यादा महिलाएं भाग लेंगी. यह आयोजन पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इसका आयोजन और संचालन पूरी तरह से महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा.

इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी कुल 2,165 महिला कांस्टेबल, 187 महिला पीआई, 61 महिला पीएसआई, 19 महिला डिप्टी एसपी, पांच महिला डीएसपी, एक महिला आईजीपी और एक महिला एडीजीपी संभालेंगी. इन सभी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों का लक्ष्य इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करना और इसकी प्रक्रिया को सुचारू बनाना है. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. इससे पहले केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देशवासियों को आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत काम कर रही है. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में महाराजा हरिसिंह के खिलाफ बयानबाजी पर भाजपा नेता भड़के, माफ मांगने को कहा

अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है. इसी के तहत पंचायती राज विभाग ने एक कार्यशाला का आयोजन भी किया था. 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा." उन्होंने बताया था, "भारत सरकार की भूमिका है कि देश में महिलाओं को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं. इसी के तहत आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. चाहे पंचायत की बात हो या फिर संसद की, हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है."

Share Now

संबंधित खबरें

Maharashtra Municipal Corporation Election Results 2026: ‘धन्यवाद महाराष्ट्र!’ पीएम मोदी ने नगर निकाय चुनावों में NDA के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\