PM मोदी हुए अभिभूत: छोटी बच्ची ने महीषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया मनमोहक पाठ, वायरल हो रहा वीडियो

छोटी सी बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने संस्कृत में महीषासुर मर्दिनी स्तोत्र का सस्वर पाठ कर रही है. इस मनमोहक दृश्य को देखकर न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी, बल्कि वहां मौजूद सभी लोग बच्ची की प्रतिभा से अभिभूत हो गए.

(Photo : X)

सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने संस्कृत में महीषासुर मर्दिनी स्तोत्र का सस्वर पाठ कर रही है. इस मनमोहक दृश्य को देखकर न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी, बल्कि वहां मौजूद सभी लोग बच्ची की प्रतिभा से अभिभूत हो गए.

वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी बच्ची पीएम मोदी को नमस्कार करती है. इसके बाद वह संस्कृत में महीषासुर मर्दिनी स्तोत्र का सस्वर पाठ करना शुरू करती है. बच्ची का उच्चारण इतना शुद्ध और स्पष्ट है कि हर शब्द साफ-साफ सुनाई दे रहा है. साथ ही, उसकी भक्तिभाव से भरी आवाज वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना देती है.

देखें वीडियो-

स्तोत्र का पाठ पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बच्ची की तारीफ करते हुए कहते हैं, "बहुत ही सुंदर! आपका संस्कृत उच्चारण और भक्तिभाव वाकई काबिले-तारीफ है." वह बच्ची को आशीर्वाद भी देते हैं और कहते हैं कि "मुझे उम्मीद है कि आप अपनी प्रतिभा को और निखारेंगी और संस्कृत भाषा की सेवा करती रहेंगी."

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. सभी बच्ची की प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं और उसके माता-पिता को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने बेटी को इतनी खूबसूरत कला सीखाई. कुछ लोग इस वीडियो को भारत की समृद्ध संस्कृति का उदाहरण बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो हमें संस्कृत भाषा को सीखने और संरक्षित करने के लिए प्रेरित करता है.

Share Now

\