Take Precautions Against Vector-Borne Diseases: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील, बरसात में होने वाली बीमारियों से रहें सावधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरसात के मौसम में कई तरह की होने वाली बीमारियों को लेकर देश की जनता सतर्कता बरतने की सलाह दी है. अक्सर बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े अपने बिलों से बाहर निकल जाते हैं और वे इंसान के घरों में पहुंच जाते हैं. वहीं, बारिश के कारण पानी भी कई जगहों पर इकठ्ठा हो जाता है जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि यह उष्णकटिबंधीय और वेक्टर जनित बीमारियों का मौसम है. मैं आप सभी से सही सावधानी बरतने का आग्रह करता हूं. सरकार स्थिति पर भी कड़ी नजर रख रही है और प्रभावित लोगों की देखभाल सुनिश्चित कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरसात के मौसम में कई तरह की होने वाली बीमारियों को लेकर देश की जनता सतर्कता बरतने की सलाह दी है. अक्सर बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े अपने बिलों से बाहर निकल जाते हैं और वे इंसान के घरों में पहुंच जाते हैं. वहीं, बारिश के कारण पानी भी कई जगहों पर इकठ्ठा हो जाता है जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि यह उष्णकटिबंधीय और वेक्टर जनित बीमारियों का मौसम है. मैं आप सभी से सही सावधानी बरतने का आग्रह करता हूं. सरकार स्थिति पर भी कड़ी नजर रख रही है और प्रभावित लोगों की देखभाल सुनिश्चित कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट के साथ दूरदर्शन न्यूज़ ( DD NEWS) का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें मॉनसून में मच्छर जनित बीमारियों से कैसे अपना बचाव करें. इसके साथ ही जानें इन बीमारियों की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा कौन कौन से कदम उठाये गए हैं. इस वीडियो में बताया गया है कि थोड़ी सी सावधानी बरतने के बाद बरसाती बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है. यह भी पढ़ें:- Swine flu: कोरोना महामारी के बीच देश पर मंडरा रहा है स्वाइन फ्लू का संकट, जुलाई तक 2 हजार से ज्यादा केस आए सामने.

पीएम मोदी का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि बारिश के मौसम में अक्सर मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बिमारियों के मामलें अक्सर बढ़ जाते हैं. ये बीमारियां काफी खतरनाक हैं और अगर इनका समय से इलाज ना किया जाये तो ये बेहद नुकसान पहुंचा सकती हैं. कई बार तो लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में बचाव के लिए सबसे बेहतर होता है कि लोग सवाधानी बरतें और अपने साथ पूरे के सेहत का ध्यान रखें.

Share Now

\