लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के बाद आज लखनऊ के दो दिन के दौरे पर पहुंचने वाले है. इसदौरान पीएम मोदी लखनऊ में शहरी विकास और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाओं के अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक शनिवार को वे शहरी भूपरिदृश्य में बदलाव विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लें. यह कार्यक्रम भारत सरकार की शहरी विकास योजना पहल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. शहरी विकास के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत और स्मार्ट सिटी योजनाएं शामिल हैं.
At the programme in Lucknow the Foundation Stone for various projects under Flagship Missions, in the State of Uttar Pradesh would be paid by PM @narendramodi. He will also address the gathering.
— PMO India (@PMOIndia) July 28, 2018
प्रधानमंत्री इस अवसर पर शहरी विकास मिशन पर आयोजित एक प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे और राज्यों तथा संघ शासित प्रदेशों से आए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 35 लाभार्थियों से मिलेंगे. वह इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले इस योजना के लाभार्थियों से वीडियो लिंक के जरिए उनके अनुभव भी जानेंगे.
At the programme in Lucknow the Foundation Stone for various projects under Flagship Missions, in the State of Uttar Pradesh would be paid by PM @narendramodi. He will also address the gathering.
— PMO India (@PMOIndia) July 28, 2018
राज्य में निवेश आकर्षित करने और औद्योगिकरण प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन आयोजित किया था. इससे राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा, आधारभूत संरचना, बिजली सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और पर्यटन आदि के क्षेत्र में 4.28 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश हुआ.
मोदी सरकार का यूपी को एक और तोहफा pic.twitter.com/NNeDmBE3gY
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 27, 2018
पिछले कुछ महीनों के भीतर राज्य में शहरी विकास से जुड़ी 81 परियोजनाओं के लिए करीब 60,000 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. प्रधानमंत्री रविवार को लखनऊ में इन परियोजनाओं के लिए होने वाले भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश पर लौटा बीजेपी का फोकस, महीने में दूसरी बार सूबे की यात्रा करेंगे PM मोदी, अमित शाह ने भी संभाला मोर्चा