प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जापान की दो दिवसीय यात्रा पर थे, जिसका मकसद भारत और जापान के दोस्ती के रिश्ते को और भी गहरा करना था. यह दौरा कई मायनों में खास रहा, जिसमें बु-लेट ट्रेन में सफर से लेकर राज्यों के स्तर पर सहयोग बढ़ाने तक कई महत्वपूर्ण बातें हुईं.
इस दौरे का सबसे यादगार पल वो था जब पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन (शिंकानसेन) में यात्रा की. जापान के प्रधानमंत्री ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और लिखा कि वह पीएम मोदी के साथ सेंडई जा रहे हैं. यह तस्वीर दोनों देशों के बीच बढ़ते भरोसे और दोस्ती का प्रतीक बन गई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reached Sendai from Tokyo in a bullet train. Japanese PM Shigeru Ishiba is also with him.
(Video: DD) pic.twitter.com/zTWGlZntwF— ANI (@ANI) August 30, 2025
इसी दौरान, दोनों नेताओं ने उन भारतीय ट्रेन ड्राइवरों से भी मुलाकात की जो जापान में बुलेट ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह भारत के मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा कदम है.
Reached Sendai. Travelled with PM Ishiba to this city on the Shinkansen.@shigeruishiba pic.twitter.com/qBc4bU1Pdt
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2025
"जापान की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट मिलकर करेंगे कमाल"
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 'इंडिया-जापान बिजनेस फोरम' को भी संबोधित किया. उन्होंने वहां कहा कि अगर जापान की शानदार टेक्नोलॉजी और भारत के प्रतिभाशाली युवा मिल जाएं, तो यह जोड़ी इस सदी में टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति ला सकती है.
JR東日本で研修中のインド人運転士さんたちとご挨拶。 pic.twitter.com/UXKoSVP50r
— 石破茂 (@shigeruishiba) August 30, 2025
पीएम मोदी ने उन फैक्ट्रियों का भी दौरा किया जहां भारत के लिए बुलेट ट्रेन का प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है. इससे साफ है कि भारत बुलेट ट्रेन टेक्नोलॉजी को लेकर कितना गंभीर है.
モディ首相と仙台へ。昨夜に引き続き、車内からご一緒します。 pic.twitter.com/ggE6DonklN
— 石破茂 (@shigeruishiba) August 30, 2025
अब दिल्ली-टोक्यो ही नहीं, राज्यों और शहरों के बीच भी होगी सीधी दोस्ती
पीएम मोदी ने इस दौरे पर एक नई और महत्वपूर्ण पहल पर जोर दिया. उन्होंने जापान के अलग-अलग राज्यों (जिन्हें वहां 'प्रीफेक्चर' कहते हैं) के 16 गवर्नरों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत और जापान के रिश्ते सिर्फ दिल्ली और टोक्यो तक सीमित न रहें, बल्कि भारत के राज्यों और जापान के प्रीफेक्चर के बीच सीधी साझेदारी हो.
इस 'स्टेट-प्रीफेक्चर पार्टनरशिप' का मकसद व्यापार, टेक्नोलॉजी, पर्यटन, सुरक्षा और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाना है. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे जापान के हर राज्य की अपनी खूबी है, वैसे ही भारत के हर राज्य की अपनी ताकत है. अगर ये दोनों मिलकर काम करें तो दोनों देशों को बहुत फायदा होगा.
कुल मिलाकर, पीएम मोदी का यह जापान दौरा सिर्फ औपचारिक मुलाकातों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने भविष्य में एक मजबूत, गहरी और जमीनी स्तर की साझेदारी की नींव रखी है.













QuickLY