पीएम मोदी ने गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल का पांव छूकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गुजरात में रैली करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का पांव छुकर आशीर्वाद लिया.

पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गुजरात के गांधीनगर में रैली करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) का पांव छुकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान वहां मौजूद सभी की नजरें मंच पर टिक गईं.

गुजरात के अडालज में पीएम मोदी के एक कार्यक्रम के दौरान का यह वीडियो है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में पीएम मोदी एक मंच पर आते है और विराजमान सभी लोगों से मिलते है. पीएम मोदी सभी से हाथ मिलाते है लेकिन जैसे ही वे केशुभाई पटेल के सामने आते है झट से झुककर उनका पैर छू लेते है. इस दौरान उन्होंने केशुभाई पटेल से कुछ बाते भी की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान बांद्रा जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को झंडी दिखाई. उन्होंने गुरू गोबिंद सिंह अस्पताल के नए 750 बेड एनेक्सी को राष्ट्र को समर्पित किया और विभिन्न एसएयूएनआई परियोजनाओं का अनावरण किया. उन्होंने आजी- 3 से खिजादिया तक 51 किलोमीटर पाइपलाइन सहित जामनगर में अन्य विकास परियोजनाओं को भी आरंभ किया.

Share Now

\