PM Modi Reviews Rainfall Situation In India: पीएम मोदी ने देशभर में जारी भारी बारिश के स्थिति लिया जायजा, स्थानीय प्रशासन, NDRF-SDRF को दिए ये निर्देश
देश के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्थिति का जायजा लिया
नई दिल्ली, 10 जुलाई: देश के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को स्थिति का जायजा लिया प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. यह भी पढ़े: PM Modi Road Show Video: बीकानेर में बारिश के बीच पीएम मोदी का रोड शो, साइकिल-सवार लोगों ने किया स्वागत
पीएमओ ने बताया कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई के लिए काम कर रही हैं देश के विभिन्न हिस्सों में 7 जुलाई से लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और यहां तक कि दिल्ली जैसे विभिन्न राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी रविवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया था और हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब के मुख्यमंत्रियों से बात की थी मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज दिन में बारिश की आशंका है.