प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कहा, भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी. मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि दोनों देश अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

Narendra Modi and Shahbaz Sharif (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 12 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई दी. मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि दोनों देश अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

मोदी ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर महामहिम मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई. भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें." यह भी पढ़ें : India America Relation: भारत, अमेरिका ने चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई मुद्दों पर चर्चा की

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एमएनए द्वारा चुनाव का बहिष्कार किए जाने के बाद पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया था, जिसमें 174 सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया था.

Share Now

\