प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन, जानें पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी का यह चार साल में अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा होगी. दो दिन की इस यात्रा में पीएम मोदी मंगलवार को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी (बीएचयू) के एम्फीथिएटर से कुल 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

पीएम मोदी (Image: PTI/File)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे. बर्थडे रिटर्न गिफ्ट में वे करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और लोगों से जन्मदिन की खुशियां साझा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी शहर में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से डीएलडल्ब्यू परिसर में बातचीत करेंगे. उसके बाद शाम 5 बजे रोहनिया के नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ संवाद करेगे.

पीएम मोदी का यह चार साल में अपने संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा होगी. दो दिन की इस यात्रा में पीएम मोदी मंगलवार को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी (बीएचयू) के एम्फीथिएटर से कुल 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वराणसी में तकरीबन 19 घंटे गुजारेंगे.

ऐसा होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वायु सेना के विमान से डीरेका जाएंगे. करीब दस मिनट बाद वह शहर से 12 किमी दूर नरउर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों से मिलेंगे. वहां से लौटने के बाद डीरेका गेस्ट हाउस में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से मिलेंगे.

मंगलवार दूसरा दिन

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस यात्रा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह 9.30 बजे एम्फीथिएटर मैदान में सभा को करेंगे. इस दो दिन की यात्रा में पीएम मोदी किसी भी समय महादेव के मंदिर काशीविश्वनाथ मंदिर में जा सकते हैं. वहीं पर वैदिक विज्ञान केन्द्र, अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ्थेल्मोलॉजी, चोलापुर में 132 केवीए का उपकेन्द्र और बिजली व पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

Share Now

\