देश में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी शाम 4:30 बजे टॉप डॉक्टरों से करेंगे बातचीत, फार्मा कंपनियों के साथ भी होनी है मीटिंग
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्‍ली: देश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों के चलते हालत बदतर होते जा रही हैं. हालत ऐसी होते जा रही है कि अस्पतालों में बेड्स के साथ ही ऑक्सीजन कम पड़ने लगे है. ऐसे में सभी राज्यों में इस महामारी को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है. सरकार के साथ ही आम जनता भी परेशान है कि इस महामारी से कैसे बचा जा कैसे. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम देशभर के तमाम शीर्ष डॉक्टरों और शीर्ष फार्मा कंपनियों के अधिकारियों से चर्चा करेंगे. यह दोनों ही बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली है.

खबरों के अनुसार डॉक्टरों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक शाम 4.30 बजे होने वाली हैं. वहीं फार्मा कंपनियों (Pharma Companies) के अधिकारियों के साथ शाम 6 बजे बातचीत करेंगे. दरअसल कोरोना की इस दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की शिकायतें आ रही हैं. कई लोग अस्पतालों में बेड की किल्लत और ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर दवा की कमी की शिकायत कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज इन बैठकों में आगे के रोडमैप पर चर्चा कर सकते हैं, ताकि लोगों की परेशानी को दूर किया जा सके. यह भी पढ़े:  Corona Pandemic: भारत की दूसरी कोरोना लहर ज्यादा संक्रामक, मगर कम घातक

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ही दो दिन पहले पीएम मोदी टॉप अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी. उस दौरान उन्होंने देश में बेड्स के साथ अस्पतालों में कम पड़ रहे ऑक्सीजन को मुहैया करने का निर्देश दिया था. क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों ने महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हालात बदतर होते जा रही है. इन प्रमुख राज्यों में दिल्ली में जहां आईसीयू के कुछ ही बेड्स बचे हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र में  भी कुछ कमोबेश यही हालत हैं.