प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार भी सेना के जवानों के साथ मना सकते हैं दिवाली
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ अक्टूबर 2017 में गए थे. उनकी यात्रा मंदिर के कपाट सर्दियों के लिए बंद होने से कुछ वक्त पहले हुई थी. वहीं साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. साल 2015 में दिवाली पर वह पंजाब सीमा पर गए थे
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी बोर्डर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. वैसे तो अभी तक इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि किसी ने किया नहीं है. लेकिन आज तक की खबर के अनुसार पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को टॉप सीक्रेट रखा गया है. सूत्रों की माने तो पीएम मोदी उत्तराखंड में सेना के जवानों के साथ दिवाली मानाने जा सकते हैं.
सूत्रों की माने तो पीएम मोदी आईटीबीपी के जवानों के साथ उत्तराखंड में चीन से लगने वाली सीमा पर दिवाली मनाएंगे. दिल्ली से पीएम मोदी वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर में सवार होकर उत्तराखंड जाएंगे. जहां सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और मंदिर में पुनर्निर्माण और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहां पर 2013 में विनाशकारी बाढ़ आई थी.
यह भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर मौत बनकर टूटी सेना, शोपियां में दो आतंकियों को सेना ने किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ अक्टूबर 2017 में गए थे. उनकी यात्रा मंदिर के कपाट सर्दियों के लिए बंद होने से कुछ वक्त पहले हुई थी. वहीं साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. साल 2015 में दिवाली पर वह पंजाब सीमा पर गए थे. उनकी यह यात्रा संयोगवश 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग के 50 साल होने पर हुई थी.
इसके अगले साल प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश गए थे जहां उन्होंने एक चौकी पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों के साथ वक्त बिताया था.