नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की है. यह पुरस्कार पीएम मोदी को वैश्विक स्तर पर मानवीय गरिमा तथा शांति को बढ़ावा देने हेतु प्रदान किया जाएगा.
यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय शांति, आर्थिक विकास और मानव संसाधन के क्षेत्र में बड़े काम करने की वजह से दिया जाता है. ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ का सम्मान पा चुके पीएम मोदी को 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने की मांग की गई है. यह मांग तमिलनाडु की बीजेपी अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराजन ने किया है. उन्होंने इसके लिए विदेशों से सहयोग भी मांगा है.
The Seoul Peace Prize Committee has awarded PM Modi the 2018 Seoul Peace Prize, in recognition of his dedication to improving international cooperation, raising global economic growth, accelerating the Human Development of the people of India...: MEA 1/2 (File pic) pic.twitter.com/AO5UVW1TLG
— ANI (@ANI) October 24, 2018
हाल ही में पीएम मोदी को सयुंक्त राष्ट्र संघ के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ’ से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी को यह सम्मान स्थायी विकास एवं जलवायु बदलाव के क्षेत्र में अनुकरणीय नेतृत्व और सकारात्मक कदम उठाने के लिए दिया गया.
सौंदराजन ने 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्कमान भारत' के लिए पीएम मोदी को नॉमिनेट करने की वकालत की है. यहां उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आयुष्मान भारत' योजना की शुरुआत 23 सितंबर को की. इसे गरीबों व वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराए जाने के संबंध में बड़ा कदम बताया जा रहा है.