पीएम मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से टेलीफोन पर की बात, कहा- भारत देगा हरसंभव सहयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और स्पेन (Spain) के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने शनिवार को फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की साथ ही मिलकर इससे निपटने पर सहमती जताई.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और स्पेन (Spain) के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने शनिवार को फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की साथ ही मिलकर इससे निपटने पर सहमती जताई.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने महामारी से उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की. साथ ही पीएम मोदी ने कोविड-19 से स्पेन में हुई मृत्यु पर दुख जताया. उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए महामारी से पीड़ित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. कोरोना वायरस से गिरेगी पाकिस्तान की विकास दर, गहरा सकता है आर्थिक संकट: विश्व बैंक
पीएम मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज को आश्वासन दिया कि भारत स्पेन के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. साथ ही कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत अपनी क्षमता के अनुसार स्पेन का हरसंभव सहयोग करेगा. Coronavirus: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, कोरोना वायरस के खिलाफ एक साथ लड़ने पर बनी सहमति
उल्लेखनीय है कि स्पेन में कोरोना वायरस के कारण हर दिन सैकड़ों लोग जान गंवा रहे है. हालांकि कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौतों में लगातार दूसरे दिन कमी आई. हालांकि मौतों का आंकड़ा 809 रहा. इसके बावजूद स्पेन में गुरुवार को सबसे अधिक 950 लोगों की मौत जानलेवा वायरस से हुई. स्पेन में अब तक 11,744 लोगों की मौत हुई है जो इटली के बाद सबसे अधिक है.