इमरान खान को पीएम मोदी ने इसलिए कहा ‘थैंक यू’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समर्पित कर दिया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वह बेहद खुश है. करतारपुर कॉरिडोर बनने से पाकिस्तान स्थित पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहेब जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) समर्पित कर दिया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वह बेहद खुश है. करतारपुर कॉरिडोर बनने से पाकिस्तान (Pakistan) स्थित पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहेब (Kartarpur Sahib) जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. इसे एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के नाम से भी जाना जाएगा.
पंजाब में डेरा बाबा नानक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा ‘मैं भारत की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, इमरान खान नियाजी को धन्यवाद देना चाहूंगा.’ फिर वादे से मुकरा पाकिस्तान, पहले ही दिन से श्रद्धालुओं से वसूलेगा 20 अमेरिकी डॉलर
राज्य के गुरदासपुर जिले में करतारपुर साहब कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत की एकता, भारत की रक्षा-सुरक्षा से लेकर, गुरुनानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद जी तक हर गुरु साहब ने कई बलिदान दिए हैं. इस परंपरा को आजादी की लड़ाई और आजाद भारत की रक्षा में सिख साथियों ने पूरी शक्ति से निभाया है." उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव ने सीख दी है कि धन तो आता जाता रहेगा लेकिन सच्चे मूल्य हमेशा रहते हैं.
उल्लेखनीय है कि डेरा बाबा नानक के निकट अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जीरो-प्वॉइंट पर करतारपुर साहेब गलियारा तैयार करने के लिए भारत ने इसी साल 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ समझौता किया था. याद रहे कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में और पूरी दुनिया में श्री गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 550वें प्रकाश पर्व को भव्य रूप में मनाने के लिए पिछले साल 22 नवंबर को प्रस्ताव पारित किया था.