PM Modi's Interview Video: कांग्रेस के आरोपों पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा- 'ना इस्लाम और ना ही मुसलमानों का विरोधी हूं', सिर्फ भय फैलाया जा रहा है

प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में साफ किया कि वे ना हो इस्लाम और ना ही मुसलमानों के विरोधी हैं. कांग्रेस का नेहरू के जमाने से यह नैरेटिव है. कांग्रेस अपने फायदा के लिए यह दुकान चल रही है. लेकिन अब उनकी झूट पकड़ी गई है. क्योंकि मुसलमान अब समझ गए है.

पीएम मोदी (Photo credits IANS)

PM Modi's Interview Video: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए देश के 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. तीसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने अपने सोशल मीडिया पर एक राष्ट्रीय चैंनल का  इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. जिस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री कांग्रेस को जवाब दे रहे हैं कि कांग्रेस खुद के फायदा के लिए उनके खिलाफ मुसलमानों को भड़का रही है.

प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में साफ किया कि वे ना हो इस्लाम और ना ही मुसलमानों के विरोधी हैं. कांग्रेस का नेहरू के जमाने से यह  नैरेटिव  है. कांग्रेस अपने फायदा के लिए यह दुकान चल रही है. लेकिन अब उनकी झूठ पकड़ी गई है. क्योंकि मुसलमान अब समझ गए है. यह भी पढ़े: डरो मत कहने वालों भागो मत… राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी का इंटरव्यू:

प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में बेरोजगारी के कांग्रेस के मुद्दे पर भी जवाब दिया'  प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अवसर ही अवसर ही है. हमने चुन्नौतियों को चुनौती देकर अवसर में बदला है. लेकिन आवश्यकत है कि चीजों को हकीकतों के आधार पर देखा जाये. पीएलएफएस (PLFS)  के डेटा को देखना होगा. उसका डेटा तो गलत नहीं हो सकता है. पीएलएफएस के डेटा पर तो विश्वास करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि. बेरोजगारी दर पिछले 6 साल में नीचले स्तर पर आई. ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी कम हुई है.

पिछले 6 साल में बेरोजगारी दर घटी हैं: पीएम मोदी

दरअसल हाल के दिनों में पीएम के बयान को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मुस्लिम विरोधी है. प्रधानमंत्री कांग्रेस के उन्हीं आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने अपने इंटरवीव में साफ कर दिया है कि वे मुस्लिम विरोध नहीं है. बल्कि उनके बारे में सिर्फ भय फैलाया जाता है. भय फैलाने का काम कांग्रेस करती है. ताकि उससे उसे फायदा हो..

Share Now

\