राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोले पीएम मोदी, कांग्रेस के रास्ते चलते तो कई काम दशकों अटके रहते

राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स (धन्यवाद प्रस्ताव) का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने पिछली कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार दोपहर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा (Lok Sabh) को संबोधित किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स (धन्यवाद प्रस्ताव) का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने पिछली कांग्रेस (Congress) की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार लोकसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा “लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है. इस देश की एक नई सोच के साथ काम करने की इच्छा और अपेक्षा के कारण हमें यहां आकर काम करने का अवसर मिला है.” राहुल गांधी ने कहा- 6 महीने बाद घर से नहीं निकलेंगे पीएम मोदी, युवा मारेंगे डंडा

उन्होंने कहा “हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता, आपके ही तौर तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती. आपकी ही सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती. आपकी ही सोच अगर होती, तो करतापुर साहिब कोरिडोर कभी नहीं बन पाता. आपके ही के तरीके होते, आपका ही रास्ता होता, तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता.”

यहां देखें पीएम मोदी का भाषण-

प्रधानमंत्री ने कहा “अगर कांग्रेस के रास्ते हम चलते ,तो 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का इंतजार देश को करते रहना पड़ता. 35 साल बाद भी नेक्स्ट जनरेशन लड़ाकू विमान का इंतजार देश को करते रहना पड़ता. 28 साल बाद भी बेनामी संपत्ति कानून लागू नहीं हो पाता.”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बजट सत्र की शुरूआत से पहले 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की बैठक को संबोधित किया था. दोनों सदन राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं.

Share Now

\