PM Modi's US Visit: अमेरिका में पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, व्हाइट हाउस में ट्रंप से होगी अहम वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी,
PM Narendra Modi in Washington DC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के वॉशिंगटन पहुंचे, जहां वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अमेरिका में अपने इस अहम दौरे की शुरुआत उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात के साथ की.
तुलसी गबार्ड से मुलाकात और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा
पीएम मोदी ने वॉशिंगटन में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और उन्हें इस पद पर नियुक्ति की बधाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका की मजबूत होती दोस्ती और विभिन्न रणनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि तुलसी गबार्ड हमेशा से भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती की वकालत करती रही हैं और उनके साथ विचार-विमर्श सार्थक रहा.
व्हाइट हाउस में होगा भव्य स्वागत
पीएम मोदी का आज रात व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. इस मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय वार्ता होगी और दोनों देशों के बीच विभिन्न वैश्विक व रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई अहम बैठकें भी प्रस्तावित हैं.
बिजनेस लीडर्स से मुलाकात पर नजरें
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पहलू अमेरिकी बिजनेस लीडर्स के साथ उनकी मुलाकात होगी. भारतीय अर्थव्यवस्था को और गति देने और निवेश बढ़ाने के लिए यह बैठकें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. भारत-अमेरिका व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने की दिशा में यह वार्ताएं निर्णायक हो सकती हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की उत्सुकता
प्रधानमंत्री मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचते ही अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने वॉशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे."
भारतीय समुदाय से मुलाकात
वॉशिंगटन एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. भारतीय प्रवासियों के बीच उनके इस स्वागत को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला.
प्रधानमंत्री मोदी का यह अमेरिकी दौरा दो दिनों का है और इसे भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों और सहयोग की नई संभावनाओं पर चर्चा होने की संभावना है.