PM Modi Meets Fruit Seller Mohini Gowda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं. जहां वह लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी की बेहद खास फोटो सामने आई है.
दरअसल, कर्नाटक के सिरसी में उन्होंने अकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की.इस दौरान पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया और उनके काम की तारीफ भी की.
पीएम मोदी कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में रविवार को एक रैली करने पहुंचे थे. इसी दौरान हेलीपैड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की. इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यह भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- जनता का पैसा लूटना चाहती है कांग्रेस (Watch Video)
देखें ट्वीट :
PM Narendra Modi met Mohini Gowda, a fruit seller from Ankola, during his recent visit to Sirsi in Karnataka
PM Modi participated in a public rally in Sirsi, Uttara Kannada district in Karnataka. On his arrival at the helipad, he first met Mohini Gowda. pic.twitter.com/LnhaNmld2q
— ANI (@ANI) April 29, 2024
मोहिनी गौड़ा अकोला की एक फल विक्रेता हैं और वह अकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं. उनकी एक अनोखी विशेषता है कि जब कुछ लोग फल खाकर पत्ते जमीन पर फेंक देते हैं, तो वह उन पत्ते को उठाकर कूड़ेदान में डाल देती हैं.
स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने वाले लोगों के लिए इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि पीएम मोदी ऐसे हर एक व्यक्ति को याद रखते हैं जो उनके इस अभियान में प्रेरक शक्ति के रूप में काम करते हैं.
बता दें कि कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. बची हुई 14 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.