मालदीव से रिश्ते सुधाने की कावाद में जुटे पीएम मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शनिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे.  प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की मालदीव की यह पहली यात्रा होगी.  मोदी ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं श्री सोलिह की नयी मालदीव सरकार को उनकी विकास प्राथमिकताओं विशेषकर आधारभूत क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल, सम्पर्क एवं मानव संसाधन विकास को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की भारत सरकार की मंशा से अवगत कराऊंगा.’’ उन्होंने कहा कि मालदीव में हुए हालिया चुनाव लोकतंत्र, कानून का शासन एवं समृद्ध भविष्य के लिए लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम भारत (के लोगों की) की यह प्रबल मंशा है कि हम एक स्थिर, लोकतांत्रिक, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव गणतंत्र देखना चाहते हैं.’’ उन्होंने हाल के चुनाव में सोलिह को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनका कार्यकाल सर्वोत्तम रहने की कामना भी की.

Share Now

\