राम मंदिर का भूमि पूजन अशुभ मुहूर्त में हो रहा है, प्रधानमंत्री मोदी को समझाइए योगी जी: दिग्विजय सिंह

अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमिपूजन' से पहले सियायत तेज हो गई है. बुधवार (5 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है.

दिग्विजय सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी (File Photo)

भोपाल: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) के 'भूमिपूजन' से पहले सियायत तेज हो गई है. बुधवार (5 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने हमला बोला है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसा है. हालांकि अब तक बीजेपी के ओर से इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा “मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?” राम मंदिर की प्रतीक्षा में 28 साल से अन्न ग्रहण नहीं कर रहीं हैं बुजुर्ग उर्मिला चतुर्वेदी

यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित, उप्र की मंत्री का निधन

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का स्वागत करते हुए यहां शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है. अयोध्या में पीएम मोदी पांच अगस्त को मध्याह्न् बाद 12.30 से 12.40 के बीच शुभ मुहूर्त में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने वाले है.

Share Now

\