PM Modi Inaugurates ISKCON Temple in Mumbai: पीएम मोदी ने मुंबई में इस्कॉन मंदिर का किया उद्घाटन, संस्था के धार्मिक कार्यों को सराहा; देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई में इस्कॉन (ISKCON) के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया. यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर पूजा-अर्चना की.
PM Modi Inaugurates ISKCON Temple in Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई में इस्कॉन (ISKCON) के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया. यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ''ज्ञान और भक्ति की इस महान भूमि पर श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन इस्कॉन के प्रयासों से हो रहा है.''
उन्होंने कहा कि मुझे इस पवित्र कार्य में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मंदिर की संरचना भारतीय परंपरा और ज्ञान की पूरी झलक पेश करती है.
ये भी पढें: Armed Forces Veterans Day: पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हमेशा किया काम
पीएम मोदी ने मुंबई में इस्कॉन मंदिर का किया उद्घाटन
संस्था के धार्मिक कार्यों को सराहा
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने कहा कि मंदिर परिसर में युवाओं की रुचि को ध्यान में रखते हुए रामायण और महाभारत पर आधारित संग्रहालय बनाया जा रहा है. उन्होंने इस्कॉन के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि देश में विकास और विरासत एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. इस दिशा में इस्कॉन जैसी संस्थाओं का समर्थन सराहनीय है.
युवाओं को दिया संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मंदिर और धार्मिक संस्थान हमेशा सामाजिक चेतना के केंद्र रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इस्कॉन के मार्गदर्शन में युवा सेवा और समर्पण की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटेंगे. उन्होंने मंदिर परिसर में उपलब्ध होने वाले भक्ति वेदांत आयुर्वेदिक उपचार केंद्र का भी जिक्र किया और कहा कि मेरा संदेश हमेशा से 'हील इन इंडिया' का रहा है.
नौसेना को मिला नया सशक्तिकरण
इससे पहले पीएम मोदी ने मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में तीन अत्याधुनिक युद्धपोतों, आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और पनडुब्बी आईएनएस वघ्शीर को देश को समर्पित किया. उन्होंने कहा, "यह स्वदेशी निर्माण और भारतीय नौसेना के सशक्तिकरण की नई सुबह है."